Happy Independence Day I Desh Bhakti Shayari


Happy Independence Day, happy independence day quotes,happy independence day wishes in english,happy independence day messages,happy independence day 2018,happy independence day,greetings,happy independence day images.

Happy independence day 2018 quotes
Happy independence day 2018 images free download 
Happy independence day quotes



Happy Independence Day, happy independence day quotes,happy independence day wishes in english,happy independence day messages,happy independence day 2018,happy independence day,greetings,happy independence day images.



कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है

मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,


तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ

Happy independence day 2018 quotes 
Happy independence day 2018 images free download
Happy independence day quotes




खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को…

ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…

Bas Yeh Baat Hawaao Ko Bataye Rakhna,

Roshni Hogi Chirago Ko Jalaye Rakhna,

Lahu Dekar Jiski Hifazat Ki Shaheedon Ne,

Uss Tirange Ko Sada Dil Me Basaye Rakhna.

बस ये बात हवाओं को बताये रखना,

रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाज़त की शहीदों ने,

उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।

Dil Humare Ek Hain Ek Hi Hai Humari Jaan,

Hindustan Humara Hai Hum Hai Iski Shaan,

Jaan Luta Denge Watan Pe Ho Jayenge Qurban

Isliye Hum Kehte Hain Mera Bharat Mahan.
दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,


हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,

जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,

इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

Main Muslim Hoon, Tu Hindu Hai, Hain Dono Insaan,

Laa Main Teri Geeta Parh Lun, Tu Parh Le Quraan,

Apne Toh Dil Mein Hai Dost Bas Ek Hi Armaan,

Ek Thali Mein Khana Khaye Saara Hindustan.

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान,

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ ले कुरान,

अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान,

एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान।

Happy Independence Day, happy independence day quotes,happy independence day wishes in english,happy independence day messages,happy independence day 2018,happy independence day,greetings,happy independence day images.


Ek Sainik Ne Kya Khoob Kaha Hai...

Kisi Gajare Ki Khushbu Ko Mehakta Chhod Aaya Hu,

Meri Nanhi Si Chidiya Ko Chahakta Chhod Aaya Hu,

Mujhe Chhati Se Apni Tu Laga Lena Aye Bharat Maa,
Main Apni Maa Ki Baahon Ko Tarasta Chhod Aaya Hu.
Jai Hind.




एक सैनिक ने क्या खूब कहा है...

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।

जय हिन्द.


कुछ हाथ से मेरे निकल गया,

वो पलक झपक के छिप गया,

फिर लाश बिछ गयी लाखों की,

सब पलक झपक के बदल गया।


जब रिश्ते राख में बदल गए,

इंसानियत का दिल दहल गया,

मैं पूछ पूछ के हार गया,
क्यूँ मेरा भारत बदल गया?




Naa Poochho Jamane Ko,


Kya Hamari Kahani Hain,


Hamari Pehchaan To Sirf Ye Hai

Ki Hum Sirf Hindustani Hain.

Bhara Nahin Jo Bhavon Se,
Behti Jis Me Ras Dhar Nahi
Wo Hriday Nahin Hai Patthar Hai
Jis Mein Swadesh Ka Pyaar Nahin.



Ishq Toh Karta Hai Har Koyi,
Mehboob Pe Marta Hai Har Koyi,
Kabhi Watan Ko Mehboob Bana Kar Dekho,
Fir Tujh Pe Marega Har Koyi.


 Khushnaseeb Hain Wo Jo
Watan Pe Mit Jaate Hai,


Mar Kar Bhi Wo Log
Amar Ho Jaate Hai,
Karta Hoon Tumhe Saalam
Ai Watan Pe Mitne Walo
Tumhari Har Saans Mein Basna
Tirange Ka Naseeb Hai.


I Love My India.
Jai Hind...





Latest Independence Day 2018 WhatsApp Status, Quotes, SMS In Hindi

  • Latest Independence Day 2018 WhatsApp Status, Quotes, SMS In Hindi 
  • Latest Independence Day 2018 WhatsApp Status, Quotes, SMS In Hindi   : 15 अगस्त – 15 August Independence Day एक ऐसा दिन जो हमें हमारी आज़ादी की याद दिलाता है, उन देशभक्तों की याद दिलाता है जिन्होंने इस देश के लिये अपना घर, अपना परिवार, अपनी जिंदगी, अपनी जान तक गवा दी। आप सभी को स्वतंत्रता दिन की शुभकामनाएं – Happy Independence Day
    Happy independence day 2018 quotes 
  • Happy independence day 2018 images free download
  • Happy independence day quotes
  • Latest Independence Day 2018 WhatsApp Status, Quotes, SMS In Hindi

  • Independence Day India is celebrated each year on 15th August. We are always committed to providing best independence day WhatsApp status in Hindi, independence day quotes and SMS in Hindi for WhatsApp facebook. Latest Independence Day WhatsApp Status in Hindi, Quotes, SMS.

Latest Independence Day 2018 WhatsApp Status, Quotes, SMS In Hindi 

“जहाँ स्वतंत्रता निवास करती है, वही मेरा देश है।” BENJAMIN FRANKLIN

“आज़ादी एक उग्र खुराक है और यदि आप इसे अपनी युवावस्था में लेते हो, यह आपके दिमाग पर उसी तरह का प्रभाव डालेंगा जैसा की युवावस्था में शराब करती है। यह कोई मायने नही रखता की इसका स्वाद हमेशा आकर्षक हो। यह एक व्यसन है और एक खुराक लेने के बाद भी आपकी और लेने की इच्छा होंगी।” MAYA ANGELOU

“जिस प्रकार पानी की एक बूंद समंदर में मिलकर अपनी पहचान खो देता है उस प्रकार इंसान जिस सोसाइटी में रहता है उसमे रहते हुए अपनी पहचान कभी नही खोता। इंसान की जिंदगी स्वतंत्र है। वह केवल अपने समाज के विकास के लिये पैदा नही हुआ बल्कि खुद का विकास करने के लिये पैदा हुआ है।” B.R. AMBEDKAR

“यदि आज़ादी पाने के लिये पैसा ही आपका जरिया है तो आपको कभी आज़ादी मिल ही नही सकती। यदि इस दुनिया में इंसान के पास सबसे बेहतर सिक्यूरिटी यदि कोई है तो वह ज्ञान, अनुभव और क्षमता ही है।” HENRY FORD

“आज़ादी का मतलब अंधी देशभक्ति और सिमित राष्ट्रप्रेम से नही है।”

“देशभक्ति मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नही है बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी है।”

“यदि आप आज़ादी के आशीर्वाद का अनुभव लेना चाहते है तो आपको देशभक्तों की थकावट को महसूस करना होंगा और उनकी सहायता करनी होंगी।”

“असल में देखा जाये तो आज़ादी दी नही जाती बल्कि हासिल करनी पड़ती है।”

“आत्मनिर्भरता वाले इंसान की तरह परस्पर निर्भरता का होना भी बहुत जरुरी है। इंसान भी सामाजिक ही है।” MAHATMA GANDHI QUOTES

“हम अपने सिर और दिल हमारे देश को दे सकते है! एक देश! एक भाषा! एक ध्वज!”

“आज़ादी ही देश के लिये जीने वकली जिंदगीयो की साँस है।” GEORGE BERNARD SHAW

“आज़ादी कभी मुक्त नही की जा सकती या आज़ादी कभी मुफ्त में नही मिलती।”

“अपने देश की आज़ादी के लिये मर-मिटना हमारे खून में ही लिखा होता है। हमने बहुत से महान लोगो के बलिदान देकर इस आज़ादी को हासिल किया है और हमें अपनी ताकत के बाल पर ही इस आज़ादी को कायम रखना है।” – SUBHASH CHANDRA BOSE
  • आप अपने चरित्र व साहस का निर्माण किसी अन्य के अवसर व स्वतंत्रता को छीनकर नहीं कर सकते. || You cannot build character and courage by taking away a man’s initiative and independence. – Abraham Lincoln
  • चर्चिल से कहो कि भारत को बचाने से पहले इंग्लैण्ड को बचाए. || Tell Churchill to save England first before saving India. – Vallabhbhai Patel
  • आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का मजबूत हाथों से सामना कीजिये. || Your goodness is impediment in your way, so let your eyes be red with anger, and try to fight the injustice with a firm hand. – Vallabhbhai Patel
  • यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है. हर एक भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए कि वह एक राजपूत है, एक सिख या जाट है. उसे यह याद होना चाहिए कि वह एक भारतीय है और उसे इस देश में हर अधिकार है पर कुछ जिम्मेदारियां भी हैं. || It is the prime responsibility of every citizen to feel that his country is free and to defend its freedom is his duty. Every Indian should now forget that he is a Rajput, a Sikh or a Jat. He must remember that he is an Indian and he has every right in this country but with certain duties. – Vallabhbhai Patel
  • मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है. || I am a man and all that affects mankind concerns me – Bhagat Singh
  • ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे … दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं. || Life is lived on its own…other’s shoulders are used only at the time of funeral. – Bhagat Singh
  • अपने मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करें. दूसरों पर निर्भर ना रहे. – भगवान गौतम बुद्ध || Work out your own salvation. Do not depend on others. – Lord Buddha
  • मैं पढ़ रहा था कि दिल्ली में दो लोग ठण्ड से मर गए . आज़ादी के बाद करोड़ों खर्च किये जा चुके हैं और शायद इससे बचा जा सकता था अगर पैसे सही से खर्च किये गए होते . कहाँ गया सारा पैसा ? आम आदमी जानना चाहता है . हमें इस बात को मानना पड़ेगा कि इस देश की राजनीति का अपराधीकरण हो चुका है . || I was reading two people died of cold in Delhi. Millions have been spent after independence and perhaps this could have been avoided if the money was well-spent. Where did all the money go? The aam aadmi wants to know. We must acknowledge that politics in this country has been criminalised. – Arvind Kejriwal
  • एक ऐसा क्षण जो इतिहास में बहुत ही कम आता है, जब हम पुराने के छोड़ नए की तरफ जाते हैं, जब एक युग का अंत होता है, और जब वर्षों से शोषित एक देश की आत्मा, अपनी बात कह सकती है. – जवाहरलाल नेहरु ||

    A moment comes, which comes but rarely in history, when we step out from the old to the new; when an age ends; and when the soul of a nation long suppressed finds utterance. – Jawaharlal Nehru